आवारा कुत्तों को खाना खिलाना पशु कार्यकर्ता को पड़ा भारी, तीन बदमाशों ने कर दी पिटाई…
आवारा कुत्तों को खाना खिलाना पशु कार्यकर्ता को पड़ा भारी : Feeding stray dogs, animal worker suffered heavy, three miscreants beat him up
नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आवारा कुत्तों को खाना देने पर तीन लोगों ने 33 वर्षीय पशु कार्यकर्ता से कथित तौर पर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार देर रात मनकापुर इलाके में हुई जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मनकापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित विकास कृष्ण मालवार आवारा जानवरों को खाना खिला रहा था तो तीनों आरोपी मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। आरोपियों ने मालवार को बुरी तरह पीटा। अधिकारी ने बताया कि मालवार को गंभीर चोटें आईं और पुलिस ने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच करने पर पाया कि हमले में पीड़ित के दोनों कानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मंगलवार को संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



