‘नारी..तू नारायणी है‘ इसी को साबित कर रही महिला डेयरडेविल बाइकर्स

वैसे तो बुलेट पर एक साथ सीआरपीएफ की कई महिला अपने करतब दिखाने और सिंगिंग में भी माहिर हैं ! female daredevil bikers

‘नारी..तू नारायणी है‘ इसी को साबित कर रही महिला डेयरडेविल बाइकर्स
Modified Date: March 21, 2023 / 02:18 pm IST
Published Date: March 21, 2023 2:18 pm IST

नागपुर। female daredevil bikers वैसे तो बुलेट पर एक साथ सीआरपीएफ की कई महिला अपने करतब दिखाने और सिंगिंग में भी माहिर हैं। चलती बाइक को बैलेंस करके उसपर सीढ़ी रखकर उतरने चढने जैसे स्टंट देखकर हर कोई तालियां बजाते हैं। महिला द्वारा खतरानाक स्टंट देखना अपने आप में एक नया अनुभव है। आज हमारी टीम IBC 24 ने महिला कमांडों से खास बातचीत की है। इस दौरान महिला कमांडो आईबीसी 24 की रिपोटर बन गई।

Read More: गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट 

female daredevil bikers दरअसल, नागपुर के सीआरपीफ कैंप में सीआरपीएफ रेसिंग डे का सेलिब्रेशन हुआ। जहां 75 महिला डेयरडेविल्स और उनकी पूरी टीम के लिए खाना बनवाया गया। इसका जायजा लेने आज हमारी टीम IBC 24 वहां पहुंची। उनके मेस में जाकर उनके द्वारा बनाए हुए खाना का जायजा लिया।

 ⁠

Read More: इस हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

इस दौरान महिला कमांडो ने बताया कि स्त्री अपने जीवन में अनेक रूप धारण करती हैं। हर रूप में उसे नई चुनौतियों का सामना करना होता है। इसलिए कहा जाता है। ‘नारी..तू नारायणी है।‘ इसी को साबित कर रही हैं। महिला डेयरडेविल बाइकर्स इनका कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।