‘डब्बा ट्रेडिंग’ के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

‘डब्बा ट्रेडिंग’ के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

‘डब्बा ट्रेडिंग’ के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: July 6, 2023 / 08:26 pm IST
Published Date: July 6, 2023 8:26 pm IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने ‘डब्बा ट्रेडिंग’ या अवैध शेयर कारोबार के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बाबत अबतक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि 33 वर्षीय शेयर ब्रॉकर को अपराध शाखा की इकाई-11 ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मान्यता प्राप्त शेयर बाजार के बाहर करोड़ों रुपये के शेयर कारोबार करने के आरोप में पिछले महीने 45 वर्षीय एक शेयर ब्रॉकर को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी और उसके साथी ‘मूडी’ ऐप के जरिए अवैध कारोबार कर रहे हैं जिसे ‘डब्बा ट्रेडिंग’ भी कहा जाता है।

पुलिस ने दावा किया था कि 23 मार्च से 20 जून 2023 के बीच मुख्य आरोपी ने 4672 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

पुलिस ने कहा कि इस शेयर ब्रॉकर ने सुरक्षा लेनदेन कर, पूंजी लाभकर,राज्य सरकार स्टांप शुल्क, सेबी कारोबारी शुल्क और शेयर बाजार बिक्री राजस्व की अदायगी न करके सरकार को 1.95 करोड़ रुपये के राजस्व का धोखा दिया।

भाषा नोमान राजकुमार


लेखक के बारे में