फिल्म में बच्चों के ‘अश्लील दृश्य’ दिखाने के आरोप में इस बड़े अभिनेता-निर्देशक के खिलाफ FIR दर्ज

मराठी फिल्म में बच्चों के 'अश्लील दृश्य' दिखाने के आरोप में महेश मांजरेकर के खिलाफ प्राथमिकी FIR against Mahesh Manjrekar for showing 'obscene scenes' of children in Marathi film

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

FIR against Mahesh Manjrekar

मुंबई, 23 फरवरी । अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ उनकी नवीनतम मराठी फिल्म ‘ने वरण भट लोन्चा, कोन ने कोंचा’ में बच्चों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

read more: UP Election: राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी इस बार भी जीत सकती है चुनाव, अगर…..

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि माहिम पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय अदालत के आदेश पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

read more: यूक्रेन में देशव्यापी आपातकाल की घोषणा, रूस के हमले की आशंकाओं के बीच लिया गया फैसला

उन्होंने बताया कि अदालत में दायर एक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मांजरेकर की फिल्म में बच्चों की संलिप्पता वाले ‘‘अश्लील दृश्य’’ दिखाए गए हैं, जिसके बाद अदालत ने मामले में जांच का आदेश दिया।