ठाणे, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर बगैर अनुमति के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के आरोप में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंब्रा क्षेत्र में छह स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शनों के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बावजूद 16 मई की दोपहर को विरोध प्रदर्शन किए गए।
अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया, यातायात बाधित किया और कानूनी निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस विरोध प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। आयोजकों के प्रदर्शन किए जाने से सांप्रदायिक सद्भाव और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी।’’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
बताया गया कि यह आंदोलन एक स्थानीय पत्रकार के विरुद्ध निष्कासन आदेश जारी किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया था।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)