मुंबई के मॉल में ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई के मॉल में ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 04:50 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक मॉल में ‘मैकडॉनल्ड्स’ रेस्तरां की रसोई में शुक्रवार दोपहर आग लग गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग अपराह्न साढ़े तीन बजे लगी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां और अन्य वाहन मौके पर तैनात किए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग बुझाने का अभियान जारी है।’’

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप