मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) संयंत्र में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
अपराह्न करीब तीन बजे लगी आग पर ओएनजीसी की अग्निशमन सेवा ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
उरण पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आग की घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’’
घटना के वीडियो और फोटो में धुएं का गुबार और आग की विशाल लपटें देखी जा सकती हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
आग लगने के असल कारण फिलहाल पता नहीं लग सके हैं।
यह रायगढ़ जिले में उरण के पास स्थित एक प्रमुख एकीकृत तेल और गैस प्रसंस्करण केंद्र है, जो अपतटीय क्षेत्रों से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस को स्थिर कच्चे तेल और एलपीजी जैसे उत्पादों में संसाधित करती है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश