18 जून को होगी शिवसेना (यूबीटी) की पहली कार्यकारिणी की बैठक, उद्धव ठाकरे करेंगे पदाधिकारियों को संबोधित
First executive committee meeting of Shiv Sena (UBT) on June 18: शिवसेना (यूबीटी) की पहली कार्यकारिणी की बैठक 18 जून को मुंबई में होगी।
First executive committee meeting of Shiv Sena (UBT) on June 18
First executive committee meeting of Shiv Sena (UBT) on June 18 : मुंबई। शिवसेना की टूट के बाद अस्तित्व में आई शिवसेना (यूबीटी) की पहली कार्यकारिणी की बैठक 18 जून को मुंबई में होगी। पार्टी के एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि वर्ली इलाके में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे।
First executive committee meeting of Shiv Sena (UBT) on June 18 : उन्होंने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र भर से तालुका स्तर से ऊपर के पदाधिकारी भाग लेंगे, जहां आगे की राजनीतिक राह और संगठन को मजबूती देने पर चर्चा होगी। ठाकरे यहां शनमुखानंद हॉल में 19 जून को मूल शिवसेना के स्थापना दिवस पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
पार्टी अगले एक महीने के दौरान पूरे राज्य में ‘चावडी आंदोलन’ भी आयोजित करेगी, जहां उसके कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि किस तरह उच्चतम न्यायालय का हालिया फैसला ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह के पक्ष में रहा।

Facebook



