बालाजी मंदिर प्रबंध समिति ने लिया बड़ा फैसला, जींस, मिनी स्कर्ट और हाफ पैंट पहनने वालों पर लगाई रोक

कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट और हाफ पैंट पहनने वालों के प्रवेश पर रोक:Ban on wearing jeans & mini skirts and half pants in Balaji temple

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 05:54 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 07:22 PM IST

Ban on wearing jeans & mini skirts and half pants in Balaji temple

Ban on wearing jeans & mini skirts and half pants in Balaji temple : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर की प्रबंध समिति ने बुधवार को मंदिर परिसर में कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट और हाफ पैंट पहनने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी। मंदिर के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

read more :Gold-Silver Rates : सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

Ban on wearing jeans & mini skirts and half pants in Balaji temple : नई मंडी क्षेत्र स्थित बालाजी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर तायल ने श्रद्धालुओं के लिए जारी नए निर्देश के बारे में बताते हुए संवाददाताओं को बताया कि समिति ने सभी श्रद्धालुओं से उचित वस्त्रों में मंदिर आने की अपील की है, इसके लिए मंदिर के सामने एक नोटिस भी लगाया गया है।

 

Ban on wearing jeans & mini skirts and half pants in Balaji temple : उन्होंने बताया कि नोटिस में लिखा है, ‘सभी महिलाएं व पुरुष मंदिर प्रांगण में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आयें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, जुराब, चमड़े की बेल्ट पहनकर आने वाले लोग बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।’

read more : Dhar News : शादी का झांसा देकर युवक ने लड़की के साथ किया ये गंदा काम, इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

तायल ने कहा, ‘हमें शिकायतें मिली हैं कि भक्त मंदिर में ऐसे कपड़ों में आ रहे हैं जो एक धार्मिक स्थान की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और इसलिए हमने लोगों से यह अपील करने का फैसला किया है।’ तायल ने यह भी दावा किया कि नए निर्देशों को लेकर कई लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें