ठाणे के एक व्यवसायी से 20,000 डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

ठाणे के एक व्यवसायी से 20,000 डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

ठाणे के एक व्यवसायी से 20,000 डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 24, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: December 24, 2025 1:40 pm IST

ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनिमय सेवाओं में सहायता के बहाने एक व्यवसायी से 20,000 डॉलर (17 लाख रुपये से अधिक) की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

महात्मा फुले चौक पुलिस थाने में अपनी शिकायत में राजेश अमृतलाल भाटिया ने कहा कि उनके एक पुराने दोस्त ने उनसे दुबई में अपनी बेटी की ‘आर्किटेक्ट’ की पढ़ाई के लिए ‘ट्रैवलर चेक’ की व्यवस्था करने को कहा था।

प्राथमिकी का हवाला देते हुए अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भाटिया छह नवंबर को कल्याण क्षेत्र में एक बैग में 20,000 डॉलर ले जा रहा था, जब दो भाइयों ने, जिनमें से एक उसके दोस्त के कार्यालय में काम करता था, उसे बहलाया-फुसलाया।

 ⁠

दोनों भाटिया को यह कहकर अपने घर ले गए कि उनके परिवार के एक सदस्य को विदेशी यात्रा दस्तावेजों की जानकारी है। उन्होंने भाटिया को पैसे सौंपने के लिए राजी किया और शाम को आकर ‘ट्रैवलर चेक’ लेने के लिए कहा।

अधिकारी ने बताया, जब भाटिया चेक लेने वापस गए तो संदिग्धों ने टालमटोल भरे जवाब दिए और अंततः नकदी लेकर फरार हो गए।

निरीक्षक बलिरामसिंह शंकरसिंह परदेशी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच के बाद हमने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।’

भाषा तान्या शोभना

शोभना


लेखक के बारे में