भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में नकदी बरामदगी के दौरान हाथापाई करने के आरोप में पांच गिरफ्तार |

भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में नकदी बरामदगी के दौरान हाथापाई करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में नकदी बरामदगी के दौरान हाथापाई करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 10:22 PM IST, Published Date : May 18, 2024/10:22 pm IST

मुंबई, 18 मई (भाषा) मुंबई महानगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार के कार्यालय में नकदी बरामदगी के दौरान एक निर्वाचन अधिकारी के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को 30 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में शामिल अन्य 25 व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते के माधव भांगरे ने शुक्रवार को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें सी-विजिल मोबाइल ऐप के माध्यम से उपनगर मुलुंड में बीपी चौराहा क्षेत्र में नकदी वितरण के बारे में शिकायत मिली थी।

मोबाइल ऐप नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने की सुविधा देता है। मुंबई में 20 मई को मतदान होगा।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा कि जब उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा, तो उसने पाया कि वह मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का एक कार्यालय था।

उन्होंने कहा कि दस्ते को कार्यालय में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी मिली और उसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पैसे के बारे में पूछे जाने पर कोटेचा के कार्यालय के लोगों ने कहा कि वे इससे संबंधित दस्तावेज बाद में जमा करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उड़न दस्ता अपना काम कर रहा था, कई लोग बाहर जमा हो गए और दरवाजा खटखटाने लगे। अधिकारी ने कहा कि जब भांगरे और उनकी टीम बाहर आई तो भीड़ ने उनके साथ हाथापाई की और पैसे छीनने की कोशिश की।

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस ने शनिवार को अभिजीत चव्हाण, गुरुज्योत सिंह कीर, रोहित चिकने, दिनेश जाधव और प्रतीक कोटक और 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 332 संहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने कहा कि पांच पहचाने गए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)