मुंबई में थाने के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई में थाने के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में एक थाने के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उपनगर कांदिवली के समता नगर थाने में मंगलवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यातायात कांस्टेबल ने आरोपी अजय रमेश बामने को नशे में वाहन चलाने के आरोप में रोका और उसे तथा उसके साथ कार में सवार तीन अन्य लोगों को थाने ले आए।
उन्होंने बताया कि बामने ने कथित तौर पर यातायात कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की और उसके दो दोस्त भी थाने पहुंच गए।
अधिकारी ने बताया कि समता नगर पुलिस के अधिकारियों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर पांचों आरोपियों ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और अजय बामने तथा गणेश बामने को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



