Maharashtra Election Update: चुनाव से पहले भाजपा को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व राज्यमंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह
चुनाव से पहले भाजपा को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व राज्यमंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा, Former State Minister Bala Bhegade announced his resignation from BJP
Raipur Latest News
पुणे: Maharashtra Election Update महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा निवर्तमान विधायक सुनील शेलके को पार्टी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगड़े ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
Read More : दिवाली से ये लोग होंगे मालामाल, न्याय के देवता शनि देव की कृपा से कारोबार में होगा इजाफा
Maharashtra Election Update राकांपा के राज्य उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगड़े ने भी बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बाला भेगड़े ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। समर्थकों ने उनसे कहा कि वे बापू भेगड़े का समर्थन करेंगे और शेल्के को हराने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे।
बता दें कि मौजूदा विधायक शेलके ने 2019 में इस सीट से भाजपा के पूर्व विधायक बाला भेगड़े को हराया था। बापू भेगड़े ने कहा कि उन्हें अजित पवार की अगुआई वाली राकांपा से टिकट मिलने का भरोसा था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी ने मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया था।’’
काली जी को प्रणाम करते रहें।

Facebook



