नशीली दवा एमडी रखने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नशीली दवा एमडी रखने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नशीली दवा एमडी रखने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 3, 2022 9:57 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने यहां धारावी झुग्गी बस्ती से एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नशीली दवा एमडी बरामद की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा ने शनिवार को यह कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरिफ नासिर शेख, अब्दुल रहमान शेख, इकबाल अली शेख और फिरोज शेख के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने धारावी से चारों को गिरफ्तार किया।’’

 ⁠

पुलिसकर्मी ने कहा कि नासिर नशीली दवाओं की तस्करी समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है और वह स्वापक रोधी इकाई (एएनसी) की आजाद मैदान इकाई द्वारा वांछित था।

उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए धारावी पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में