मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) पुणे जिले के बारामती कस्बे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री दिवंगत अजित पवार के अंतिम संस्कार स्थल पर अति विशिष्ट अतिथियों (वीवीआईपी) के आवाजाही के दौरान बिना अनुमति के उड़ाये जा रहे चार ड्रोन को पुलिस ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित बारामती हवाई अड्डे के नजदीक बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार सुबह बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पवार का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘वीवीआईपी आवाजाही के दौरान विद्या प्रतिष्ठान मैदान के ऊपर पुलिस को कम से कम चार ड्रोन अनाधिकृत रूप से उड़ते हुए मिले। इसके बाद पहले तो ड्रोन संचालकों के लिए ड्रोन का उपयोग बंद करने की घोषणा की गईं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस दल ने ड्रोन रोधी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सभी ड्रोन को गिरा दिया।’
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन ड्रोन को अंतिम संस्कार स्थल पर किस उद्देश्य से उड़ाया जा रहा था और इनके संचालकों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ भी संदिग्ध पाया जाता है, तो पुलिस निषेधाज्ञा के उल्लंघन का मामला भी दर्ज करेगी।’
पुलिस ने बताया कि अंत्येष्टि में उनके (अजित) दो लाख से अधिक समर्थक और देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रमुख राजनीतिक नेता शामिल हुए।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और विभिन्न प्रमुख राजनेताओं और अन्य हस्तियों ने अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश