Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli || Image- IBC24 Image
Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: गढ़चिरौली: महाराष्ट्र -छत्तीसगढ़ सीमा के पास गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ हुई भीषण गोलीबारी में चार कट्टर माओवादियों को मार गिराया गया है।
गढ़चिरौली के एडिशनल एसपी रमेश के अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में 12 सी-60 कमांडो टीमें शामिल थीं। इनमें करीब 300 जवान और सीआरपीएफ की एक यूनिट शामिल थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन गुरुवार को दोपहर में कवांडे और नेलगुंडा से शुरू किया गया था और फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) कवांडे के पास इंद्रावती नदी तट पर आकर ख़त्म हुआ। सर्चिंग के दौरान 4 माओवादियों के शव बरामद किये गये। यह गोलीबारी करीब दो घंटे तक चली। तलाशी में चार माओवादियों के शव, एक स्वचालित सेल्फ लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल और एक भरमार बरामद हुआ।
Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: गौरतलब है कि, इससे पहले 21 मई को माओवादी विद्रोह को एक बड़ा झटका देते हुए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में एक बड़े संयुक्त अभियान के दौरान भाकपा-माओवादी महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया था।
छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने बुधवार को बताया कि माकपा महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराने वाला संयुक्त अभियान नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) टीमों द्वारा चलाया गया था।
Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: सुंदरराज ने आगे बताया कि वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई। यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में एके-47 राइफल, एसएलआर-इंसास कार्बाइन और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस अभियान में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।