Police-Naxalites Latest Encounter: जारी है लाल लड़ाकों का सफाया.. सी-60 ने मार गिराए 4 खूंखार माओवादी, इंद्रावती के किनारे भीषण मुठभेड़

सुंदरराज ने आगे बताया कि वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई। यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में एके-47 राइफल, एसएलआर-इंसास कार्बाइन और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 03:35 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 3:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गढ़चिरौली में दो घंटे की मुठभेड़, पुलिस ने चार कट्टर नक्सलियों को मार गिराया।
  • अबूझमाड़ ऑपरेशन में नक्सल महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सली मारे गए, हथियार जब्त।
  • संयुक्त कार्रवाई में CRPF, DRG और C-60 कमांडो की भूमिका रही निर्णायक और सफल।

Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: गढ़चिरौली: महाराष्ट्र -छत्तीसगढ़ सीमा के पास गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ हुई भीषण गोलीबारी में चार कट्टर माओवादियों को मार गिराया गया है।

Read More: Mukesh Ambani Big Announcement: पूर्वोत्तर के लिए रिलायंस का बड़ा ऐलान! 75 हजार करोड़ का निवेश, 25 लाख रोजगार और 350 बायोगैस प्लांट

गढ़चिरौली के एडिशनल एसपी रमेश के अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में 12 सी-60 कमांडो टीमें शामिल थीं। इनमें करीब 300 जवान और सीआरपीएफ की एक यूनिट शामिल थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन गुरुवार को दोपहर में कवांडे और नेलगुंडा से शुरू किया गया था और फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) कवांडे के पास इंद्रावती नदी तट पर आकर ख़त्म हुआ। सर्चिंग के दौरान 4 माओवादियों के शव बरामद किये गये। यह गोलीबारी करीब दो घंटे तक चली। तलाशी में चार माओवादियों के शव, एक स्वचालित सेल्फ लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल और एक भरमार बरामद हुआ।

छत्तीसगढ़ में मिली सफलता से हौसला बुलंद

Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: गौरतलब है कि, इससे पहले 21 मई को माओवादी विद्रोह को एक बड़ा झटका देते हुए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में एक बड़े संयुक्त अभियान के दौरान भाकपा-माओवादी महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने बुधवार को बताया कि माकपा महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराने वाला संयुक्त अभियान नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) टीमों द्वारा चलाया गया था।

Read Also: Sushant Singh Rajput Duplicate: कौन है सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाला शख्स? सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो 

टॉप लीडर से हथियार भी बरामद

Police-Naxalites Latest Encounter in Gadchiroli: सुंदरराज ने आगे बताया कि वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई। यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में एके-47 राइफल, एसएलआर-इंसास कार्बाइन और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस अभियान में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

1. गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ में कितने माओवादियों को मारा गया?गढ़चिरौली में हुई इस मुठभेड़ में 4 कट्टर माओवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा यह ऑपरेशन किया गया था।z

गढ़चिरौली में हुई इस मुठभेड़ में 4 कट्टर माओवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा यह ऑपरेशन किया गया था।

2. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए हालिया ऑपरेशन में क्या सफलता मिली?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 27 माओवादी आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में भाकपा-माओवादी महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित अन्य वरिष्ठ नक्सली नेताओं को भी मारा गया।

3. मुठभेड़ के दौरान क्या सामरिक सामग्री बरामद हुई?

इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिसमें एके-47 राइफल, एसएलआर, इंसास कार्बाइन, .303 राइफल, और भरमार शामिल थे।