गडकरी ने बेंगलुरु-विजयवाड़ा गलियारे से जुड़े चार गिनीज रिकॉर्ड के लिए नायडू को धन्यवाद दिया

गडकरी ने बेंगलुरु-विजयवाड़ा गलियारे से जुड़े चार गिनीज रिकॉर्ड के लिए नायडू को धन्यवाद दिया

गडकरी ने बेंगलुरु-विजयवाड़ा गलियारे से जुड़े चार गिनीज रिकॉर्ड के लिए नायडू को धन्यवाद दिया
Modified Date: January 12, 2026 / 06:57 pm IST
Published Date: January 12, 2026 6:57 pm IST

अमरावती, 12 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को राज्य में बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे के निर्माण के दौरान चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के एक डिजिटल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि श्री सत्य साई जिले में निर्माण कार्यों के दौरान सत्य साई बाबा के आशीर्वाद से ये रिकॉर्ड हासिल किए गए।

एक विज्ञप्ति के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी को, विशेष रूप से मुख्यमंत्री नायडू को बेंगलुरु-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे के निर्माण में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर बधाई देता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और कार्यान्वयन एजेंसियों को भी इन रिकॉर्ड को हासिल करने में उनकी भूमिका के लिए सराहा।

पुट्टपर्थी के पास छह जनवरी को सबसे लंबे सड़क खंड (लगभग 29 किलोमीटर) पर 10,600 टन से अधिक बिटुमिनस कंक्रीट 24 घंटे के भीतर लगातार बिछाने के दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए गए।

इसके अतिरिक्त 11 जनवरी को यहां लगातार 57,500 टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने और 156 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 84.4 किलोमीटर से अधिक है।

विज्ञप्ति के अनुसार, 343 किलोमीटर लंबा और छह-लेन वाला बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा सुरक्षित, उच्च गति और मनोरम दृश्य से युक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में