गेट्स फाउंडेशन महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को मलेरिया मुक्त बनाएगा: फडणवीस

गेट्स फाउंडेशन महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को मलेरिया मुक्त बनाएगा: फडणवीस

गेट्स फाउंडेशन महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को मलेरिया मुक्त बनाएगा: फडणवीस
Modified Date: March 20, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: March 20, 2025 7:10 pm IST

(फोटो सहित)

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि गेट्स फाउंडेशन महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर राज्य को मलेरिया मुक्त बनाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स द्वारा स्थापित यह संगठन वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य में सुधार, गरीबी को कम करने और शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है।

 ⁠

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि फडणवीस ने दक्षिण मुंबई स्थित सह्याद्री अतिथि गृह में बिल गेट्स से मुलाकात की और दोनों ने स्वास्थ्य, कृषि एवं बुनियादी ढांचा सुविधाओं के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के इस्तेमाल पर चर्चा की।

गेट्स इस समय भारत की यात्रा पर हैं। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।

फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी चर्चा की, जिसमें युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं के लिए महाराष्ट्र की पहल और योजनाएं शामिल हैं, जैसे लखपति दीदी और लाडकी बहिन योजना, जिसने आर्थिक उत्थान में बहुत योगदान दिया है।’’

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा कि उन्होंने गेट्स के साथ राज्य में तेजी से बदलती नवीनतम प्रौद्योगिकियों और एआई-संचालित पहल को अपनाने पर भी चर्चा की।

फडणवीस ने कहा, ‘‘बिल गेट्स ने बताया कि महाराष्ट्र को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए गेट्स फाउंडेशन हमारे साथ साझेदारी करेगा। हमने स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे में एआई-संचालित प्रगति के साथ-साथ डेंगू नियंत्रण और नवाचार शहर साझेदारी पर भी चर्चा की।’’

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने बिल गेट्स को बताया कि सरकार के दृष्टिकोण में हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण और युवाओं को भविष्य के लिए कौशल से सशक्त बनाने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की मदद से एक ‘‘कौशल विश्वविद्यालय’’ की स्थापना शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक विशेष पहल एआई में 10,000 महिलाओं को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे तकनीकी क्रांति में समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र डिजिटल शासन और सेवा के अधिकार के लिए एक मॉडल बनने को लेकर प्रतिबद्ध है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में