ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त |

ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त

ठाणे में दो नौकाओं से जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर जब्त

:   Modified Date:  September 12, 2023 / 06:20 PM IST, Published Date : September 12, 2023/6:17 pm IST

ठाणे, 12 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक नदी में दो नौकाओं से मंगलवार को जिलेटिन की कुछ छड़ें और डेटोनेटर जब्त किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे के तहसीलदार युवराज बांगड़ ने बताया कि अवैध रेत खनन की जांच के लिए राजस्व विभाग की एक टीम उस छोटी नदी में गश्त कर रही थी, तभी उसे दो नावें मिलीं जिस पर कोई आदमी नहीं था।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने पर नावों से जिलेटिन की 16 छड़ें और 17 डेटोनेटर बरामद किए गए।

बांगड़ ने बताया कि पुलिस नावों के मालिक का पता लगाने में जुटी है।

अधिकारी ने बताया कि इस तरह के विस्फोटक आमतौर पर खनन के लिए प्रयोग किए जाते हैं, साथ ही इनका उपयोग मछली पकड़ने के लिए भी किया जाता है, जो अवैध है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश