अमरावती, 13 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में गोदावरी पुष्करम (कुंभ मेले जैसा आयोजन) 26 जून 2027 से शुरू होगा और 12 दिनों तक जारी रहेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजस्व (बंदोबस्ती- दो) विभाग के पदेन सचिव एम हरि जवाहरलाल ने कहा कि सरकार ने गोदावरी पुष्करम की तिथि निर्धारित करने के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के अस्थाना सिद्धांत टी वेंकट कृष्ण पूर्णा प्रसाद की राय ली।
जवाहरलाल ने शुक्रवार को एक सरकारी आदेश में कहा, ‘‘मामले की गहन जांच के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि गोदावरी पुष्करम 26 जून 2027 से शुरू होगा और 12 दिनों तक, यानी सात जुलाई 2027 तक, जारी रहेगा।’’
बंदोबस्ती आयुक्त ने इस भव्य तीर्थयात्रा की तिथियां तय करने के लिए टीटीडी के पुजारी की विशेषज्ञ राय मांगी थी। वहीं, राज्य सरकार ने भी इस धार्मिक आयोजन को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है।
भाषा प्रचेता सिम्मी
सिम्मी