IBC24 Mind Summit 2025/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Govt Job News साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता है और उनके नेतृत्व में आज हमारा विभाग बहुत तीव्र गति से उन्नति और विकास कर रहा है। आपने अपने विभाग का जिक्र किया कि कौशल विकास और रोजगार उन्नयन एक बहुत महत्वपूर्ण विभाग है जो सीधे-सीधे युवाओं से जुड़ा है और रोजगार सृजन के संदर्भ में महत्वपूर्ण है। तो कौशल विकास और रोजगार सृजन को लेकर क्या कुछ योजना है? अब तक कितना काम हुआ है और आगे का रोडमैप क्या है?
CG Govt Job News: इस सवाल के जवाब में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि आज के समय में हर युवा साथी की सोच कहीं न कहीं यही होती है। जैसे मैं भी खुद पढ़ाई कर रहा था। हमने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जब हम इंजीनियरिंग कर रहे थे तब हर किसी के मन में यह सवाल रहता था कि इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी? यह चिंता हर किसी के मन में होती है। इसके लिए लगातार हमारी छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में काम कर रही है। सबसे पहले मैं रोजगार की बात करूंगा। रोजगार में हमेशा रोजगार इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है। पहले इसके लिए रोजगार विभाग के कार्यालय जाना पड़ता था वहां जाकर फॉर्म भरना होता था और तभी रजिस्ट्रेशन होता था। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल में हमने इसे ऑनलाइन कर दिया है। अब युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है कि वे घर बैठे अपना फॉर्म भर सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। जैसे-जैसे उनकी योग्यता बढ़ती है वे उसे अपडेट कर सकते हैं।
CG Govt Job News: साथ ही हमने रोजगार ऐप बनाया है जिसमें कंपनियां और फैक्ट्रियां जुड़ी हुई हैं। उनके रिक्वायरमेंट्स की जानकारी युवा ऐप के माध्यम से ले सकते हैं और उसके अनुसार इंटरव्यू दे सकते हैं। जिन एग्ज़ाम्स को फाइट करना होता है, उसमें भी युवाओं को सुविधा दी गई है। इस तरह युवाओं के लिए रोजगार को आसान बनाया गया है। कौशल विकास के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्किल्ड और हुनरमंद हों, ताकि जॉब उनके पास स्वयं आए या वे स्वयं नौकरी देने वाले बन सकें। हर किसी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को स्किल्ड बनाया जाए। इसके लिए हमारे सभी आईटीआई में स्किल डेवलपमेंट का काम हो रहा है। यहाँ मौजूद फैक्ट्रियों और कंपनियों की आवश्यकताओं के अनुसार हम यह प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। साथ ही देश और विदेश की रिक्वायरमेंट्स की जानकारी लेकर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि तुरंत नौकरी मिल सके। इसके लिए हमने कई एमओयू भी किए हैं।