IBC24 Mind Summit 2025/Image Source: IBC24
रायपुर: IBC24 Mind Summit 2025: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में इसे अब हम लोगों ने ऑनलाइन सिस्टम कर दिया है और हमने तिथि निर्धारित कर दी है। हमने तय कर दिया है कि इतने महीनों में इतना पैसा मिलेगा और किस महीने से कितना मिलेगा। अब बच्चों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह एक फिक्स्ड डेट है और उसी तिथि में उनके पास पैसे आ जाएंगे। इससे स्कॉलरशिप के लिए पढ़ाई में पैसे की जरूरत दूर हो रही है।
IBC24 Mind Summit 2025: साथ ही, हमारे बहुत सारे बच्चे हैं विशेषकर अनुसूचित जाति समाज के जो आर्थिक कमी के कारण कुछ पेशेवर पढ़ाई नहीं कर पाते। उदाहरण के तौर पर किसी को पायलट की पढ़ाई करनी हो तो फीस बहुत ज्यादा होती है लगभग 15 लाख जिसे वे अकेले नहीं भर सकते। माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने घोषणा की है कि अनुसूचित जाति समाज के पांच बच्चों को हर साल 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे जिसके माध्यम से वे पायलट की पढ़ाई कर सकेंगे। यह लाभ मिलना अभी शुरू नहीं हुआ है। जब अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में यह घोषणा हुई थी तब यह तय हुआ कि अब जो बच्चे अप्लाई करेंगे उनके लिए यह लाभ मिलना शुरू होगा।