फेसबुक पर गोलवलकर की किताब में शिवाजी का ‘अपमान’ का दावा: पुलिस में शिकायत

फेसबुक पर गोलवलकर की किताब में शिवाजी का ‘अपमान’ का दावा: पुलिस में शिकायत

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 04:55 PM IST

नागपुर, छह मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर की किताब ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाला बयान होने का दावा करने वाले दो फेसबुक अकाउंट के खिलाफ नागपुर पुलिस के समक्ष शिकायत की गई है।

‘संवेदना परिवार संस्था’ के सचिव सागर कोतवालीवाले ने अपनी शिकायत में दावा किया कि दोनों सोशल मीडिया खातों द्वारा दी गई जानकारी झूठी है और यह समाज में विद्वेष पैदा करने का प्रयास है।

कोतवालीवाले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जल्द ही नागपुर पुलिस आयुक्त से मिलकर इन दोनों फेसबुक अकाउंट चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा।’’

कोतवाली पुलिस थाना के एक अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि आगे की कार्रवाई साइबर टीम द्वारा की जाने वाली जांच के आधार पर की जाएगी।

माधव सदाशिवराव गोलवलकर को ‘गुरुजी’ के नाम से जाना जाता है और वह 1940 से 1973 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख थे। ‘बंच ऑफ थॉट्स’ उनके भाषणों का संकलन है।

भाषा धीरज माधव

माधव