नागपुर, 30 दिसंबर (भाषा) आगामी नगर निकाय चुनावों में टिकट न मिलने से नाराज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक कार्यकर्ता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नागपुर में पार्टी कार्यालय में कथित रूप से तोड़फोड़ की।
आगामी नागपुर महानगरपालिका चुनावों में अविनाश परडिकर को टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद, नाराज कार्यकर्ताओं ने गणेश पेठ क्षेत्र में राकांपा कार्यालय के टेलीविजन सेट और खिड़कियां तोड़ दीं।
राकांपा की नगर इकाई के प्रमुख अनिल अहिरकर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का नाराज होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा, ‘एक सीट के लिए 10 से अधिक लोग दावेदार थे, लेकिन टिकट केवल एक को ही मिल सकता है। हमने सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।’
महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतों की गिनती अगले दिन होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप