नागपुर: घर से करीब 1.75 लाख रुपये का सामान चोरी

नागपुर: घर से करीब 1.75 लाख रुपये का सामान चोरी

नागपुर: घर से करीब 1.75 लाख रुपये का सामान चोरी
Modified Date: April 13, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: April 13, 2025 8:55 pm IST

नागपुर, 13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक घर से करीब 1.75 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीताबर्डी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी त्रिकोणी पार्क के निकट धरमपेठ इलाके में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पुश्तैनी आवास के नजदीक एक घर में हुई।

उन्होंने बताया कि मकान मालिक राजेंद्र श्रीधर घरपुते (64) घटना के समय बेंगलुरु में थे और इस दौरान 11 अप्रैल को चोर घर में घुसकर 300 अमेरिकी डॉलर और 1.25 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मकान से कुल 1.75 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरी का मामला शनिवार को प्रकाश में आया।

अधिकारी के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में