अमरावती को 7,500 करोड़ रुपये के ऋण के लिए सरकारी गारंटी और आश्वासन पत्र जारी

अमरावती को 7,500 करोड़ रुपये के ऋण के लिए सरकारी गारंटी और आश्वासन पत्र जारी

अमरावती को 7,500 करोड़ रुपये के ऋण के लिए सरकारी गारंटी और आश्वासन पत्र जारी
Modified Date: November 29, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: November 29, 2025 3:46 pm IST

अमरावती, 29 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश ने पूरी तरह से नये सिरे से बसाई जा रही राजधानी अमरावती के विकास के लिए 7,500 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त करने के लिए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) को सरकारी गारंटी और आश्वासन पत्र जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव एस. सुरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अवसंरचना एवं विकास वित्त पोषण बैंक (एनएबीएफआईडी) से ऋण के लिए गारंटी और आश्वासन पत्र के साथ कुछ शर्तें भी तय की गई हैं, जैसे कि राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अपने स्वयं के संसाधनों और अन्य से ऋण सेवा दायित्वों को पूरा करेगा।

कुमार ने शुक्रवार को एक सरकारी आदेश में कहा, ‘‘प्रस्ताव की सावधानीपूर्वक जांच के बाद सरकार 7,500 करोड़ रुपये की एनएबीएफआईडी ऋण राशि के लिए सरकारी गारंटी और आश्वासन पत्र जारी करने पर सहमत है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि ऋण की पूरी अवधि के लिए गारंटी, मूलधन और ब्याज दोनों पर लागू होती है।

कुमार ने कहा कि सरकारी गारंटी केवल तभी लागू होगी जब एपीसीआरडीए द्वारा ऋणदाता संस्थान के प्रति अपने दायित्वों का पूरा करने में विफल होती है।

उन्होंने रेखांकित किया कि सरकारी गारंटी के लिए तय शर्तों के अनुसार राजधानी क्षेत्र प्राधिकरण को गारंटीकृत राशि पर दो प्रतिशत गारंटी कमीशन का भुगतान करना होगा।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में