कोरेगांव भीमा मामले की जांच को भटका रही सरकार, मैंने जिरह छोड़ी: आंबेडकर |

कोरेगांव भीमा मामले की जांच को भटका रही सरकार, मैंने जिरह छोड़ी: आंबेडकर

कोरेगांव भीमा मामले की जांच को भटका रही सरकार, मैंने जिरह छोड़ी: आंबेडकर

:   Modified Date:  February 12, 2024 / 11:27 PM IST, Published Date : February 12, 2024/11:27 pm IST

पुणे, 12 फरवरी (भाषा) वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोरेगांव भीमा जांच आयोग के सामने जिरह छोड़ दी है और आरोप लगाया कि जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

जांच आयोग कोरेगांव भीमा की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर पुणे में एल्गार परिषद के कार्यक्रम के एक दिन बाद 1 जनवरी, 2018 को हुई हिंसा की जांच कर रहा है।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे. एन. पटेल आयोग की अध्यक्षता कर रहे हैं।

आंबेडकर ने कहा, “भीमा कोरेगांव में हुए दंगों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है क्योंकि ये पुलिस ने कराए थे। अब सरकारी वकील जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, “मुझसे कुछ बातें कहलवाने की कोशिश की गई थीं। इसीलिए मैंने आयोग से कहा कि जो भी जानकारी मुझे देनी थी, मैंने आयोग को दे दी है। मैंने जिरह छोड़ दी है।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)