पालघर में छह लाख रुपये मूल्य का गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पाद बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर में छह लाख रुपये मूल्य का गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पाद बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पालघर, 29 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने छह लाख रुपये मूल्य का गुटखा और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को तलासरी इलाके में एक ढाबे के पास खड़े टेंपो की तलाशी ली, जिसमें छह लाख रुपये मूल्य का गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पाद पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि टेंपो में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि प्रतिबंधित सामान कहां से खरीदा गया था और कहां ले जाया जा रहा था।’’
तीनों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी वाहन चालकों मोहम्मद अर्जब जमीरुल हक (22), दिलशाद शमशाद अली (20) और राजस्थान के राजसमंद निवासी कारोबारी नेनाराम चभुजी गूजर (48) के रूप में हुई है।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना

Facebook



