अमरावती, 29 मार्च (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को यहां राजभवन में आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष एस. अब्दुल नजीर से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात पर आए दत्तात्रेय का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करने के बाद नजीर ने हरियाणा के राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
राजभवन द्वारा जारी बयान में अधिकारी ने कहा कि दोनों राज्यपालों ने अपने-अपने राज्यों में लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)