HDFC Bank Employee Audio Viral: ‘पढ़े-लिखे होते तो अच्छी कंपनी में होते..गंवार हो, तभी तो सेना में हो’, HDFC बैंक की स्टाफ ने जवान को कहीं ये बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
HDFC Bank Employee Audio Viral: 'पढ़े-लिखे होते तो अच्छी कंपनी में होते..गंवार हो, तभी तो सेना में हो', HDFC बैंक की स्टाफ ने जवान को कहीं ये बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
HDFC Bank Employee Audio Viral | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: HDFC Bank Employee Audio Viral मुंबई के एचडीएफसी बैंक से एक शाखा की महिला कर्मचारी का ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
HDFC Bank Employee Audio Viral दरअसल, वायरल हो रहे इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बैंक शाखा की एक कर्मचारी जिनका नाम अनुराधा है, वो एक जवान से लोन रिकवरी के सिलसिले में बातचीत करती है और सवाल पूछने पर वो गंदी गालियां देती है। इतना ही नहीं महिला कर्मचारी जवान और शहीदों के बारे में बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी करती है।
वायरल हो रहे इस ऑडियो में सेना का एक जवान ब्याज को लेकर सवाल करता है, जिससे महिला कर्मचारी आग बबूला हो जाती है और जवान को गंवार और जाहिल कह देती है। इतना नहीं महिला कर्मचारी ने ये भी कहा कि गंवार लोग ही बॉर्डर पर भेजे जाते हैं। ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि महिला कह रही है कि तुम्हें मैसेज का रिप्लाई तो देना चाहिए था न। बताते कि मजबूरी है मैडम, अभी नहीं दे सकता। जवाब नहीं दे रहे। इस पर शख्स पूछता है कि मैंने कई बार पूछा कि मेरा 15 लाख 85 हजार लोन सेंशन किया आपने, 16 लाख के हिसाब से ब्याज कैसे लिया जा रहा है?
इस पर महिला कर्मचारी तिलमिला जाती है और भड़कते हुए कहती है बताया तो है, 75 बार तुम्हे। अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हैं। पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे होते। गंवार हो, तभी बॉर्डर पर भेज दिए गए हो। गंवार-जाहिल कहीं के।
अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क गया है। कई लोग एचडीएफसी बैंक से इस महिला कर्मचारी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक बैंक की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह खबर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के आधार पर तैयार की गई है। IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल ऑडियो सुनिए, झगड़ा क्यों हुआ, मुझे नहीं पता। लेकिन कथित @HDFC_Bank की महिलाकर्मी ने लोन को लेकर एक सैन्यकर्मी से बदसलूकी की इंतेहा कर दी। इतना ही नहीं, पूरी सेना और शहीदों का अपमान किया, गालियां दीं। लोन लेने वालों की तो जबरदस्त इज्जत उतारी। लोन लेने वालों सावधान!#HDFC pic.twitter.com/WJWIuXYSoq
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) September 17, 2025

Facebook



