ठाणे, पालघर में भारी बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव

ठाणे, पालघर में भारी बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव

ठाणे, पालघर में भारी बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव
Modified Date: June 9, 2024 / 11:13 am IST
Published Date: June 9, 2024 11:13 am IST

ठाणे/पालघर, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि ठाणे शहर के कुछ इलाकों में पेड़ों के गिरने की खबरें हैं।

रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान ठाणे शहर में 37.06 मिमी बारिश हुई।

 ⁠

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि शनिवार देर रात 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच अधिकतम 16.76 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि तड़के 3.30 से 4.30 बजे के बीच 10.93 मिमी बारिश हुई।

जिला आपदा प्रबंधन कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण ठाणे के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि पड़ोसी पालघर में भी भारी बारिश हुई।

भाषा

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में