Mumbai Crime News: पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची कहानी, ऐसे हुआ खुलासा
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बेटे की नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
मुंबई : Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बेटे की नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उनके शवों को घर में फंदे से लटकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिवशंकर दत्ता ने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी 36 वर्षीय पत्नी की वफादारी पर संदेह था।
यह भी पढ़ें: रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने बेटे की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने पिता को उसकी मां की हत्या करते हुए देखा था। यह घटना सोमवार दोपहर उस समय सामने आई, जब शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा दत्ता और उसके बेटे ने मुंबई के कांदिवली इलाके में एक चॉल में अपने घर में फांसी लगा ली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शवों को लटकाया फंदे पर
Mumbai Crime News: पुलिस को शिवशंकर द्वारा बताए गए घटनाक्रम में विसंगतियां मिलीं और पूछताछ के दौरान उसने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह आरोपी ने अपने बेटे की भी हत्या की क्योंकि उसने अपनी मां की हत्या होते हुए देखी थी। शिवशंकर ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मां-बेटे के शवों को छत की स्टील की छड़ से फंदे पर लटका दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराध कबूल करने के बाद शिवशंकर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



