मैंने मोदी के लिए चुनाव प्रचार किया, अब वो मेरी पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं: उद्धव ठाकरे

मैंने मोदी के लिए चुनाव प्रचार किया, अब वो मेरी पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं: उद्धव ठाकरे

मैंने मोदी के लिए चुनाव प्रचार किया, अब वो मेरी पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं: उद्धव ठाकरे
Modified Date: January 8, 2026 / 07:31 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:31 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने 2014 और 2019 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन मोदी उनकी पार्टी को खत्म करने पर तुले हुए हैं।

ठाकरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे दुख और गुस्सा है कि मैंने 2014 और 2019 में मोदी जी के लिए प्रचार किया। दो बार उनकी मदद करने के बाद भी उन्होंने मेरी पार्टी को तोड़ दिया।’

ठाकरे ने कहा, “मैं कह रहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। अब वे कह रहे हैं कि मेरा काम तमाम हो जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “लोगों को ये दोनों बातें समझ आने लगी हैं।”

 ⁠

ठाकरे ने यह भी कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करना भाजपा का ‘पुराना सपना’ है।

उन्होंने कहा, “अब उन्हें लगता है कि बालासाहेब ठाकरे नहीं रहे और उन्होंने कागज़ों में शिवसेना को खत्म कर दिया है। लेकिन ज़मीन पर वे ऐसा नहीं कर सकते।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि 2012 तक, जब बालासाहेब थे, तब वे (भाजपा) सीधे थे।’

जब उनसे राजनीति के “गिरते स्तर” के लिए किसी को ज़िम्मेदार ठहराने के बारे में पूछा गया, तो ठाकरे ने कहा,“किसी एक व्यक्ति से ज़्यादा इसके लिए रवैया ज़िम्मेदार है- जैसे भाजपा का रवैया है।”

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में