मैं उपमुख्यमंत्री पद के लिए राकांपा और अजित पवार के परिवार के फैसले का समर्थन करूंगा : फडणवीस

मैं उपमुख्यमंत्री पद के लिए राकांपा और अजित पवार के परिवार के फैसले का समर्थन करूंगा : फडणवीस

मैं उपमुख्यमंत्री पद के लिए राकांपा और अजित पवार के परिवार के फैसले का समर्थन करूंगा : फडणवीस
Modified Date: January 30, 2026 / 09:47 pm IST
Published Date: January 30, 2026 9:47 pm IST

नागपुर, 30 जनवरी (भाषा) सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा दिवंगत अजित पवार के परिवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय का समर्थन करेगी।

यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘राकांपा उपमुख्यमंत्री पद के लिए जो भी फैसला लेगी, सरकार और भाजपा उस फैसले का समर्थन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम अजित दादा के परिवार और राकांपा के साथ खड़े हैं।’’

राकांपा के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य एवं दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं।

इस सवाल पर कि क्या राकांपा की ओर से कोई प्रस्ताव आया है, फडणवीस ने कहा कि राकांपा नेताओं ने विकल्पों पर उनसे दो बार चर्चा की है।

वित्त मंत्रालय का प्रभार अजित पवार के पास था और ऐसे में बजट कौन पेश करेगा, इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने बजट की काफी तैयारी कर ली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर गौर करूंगा और संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करूंगा, और अंत में हम तय करेंगे कि क्या करना है।’’

बुधवार को पुणे जिले के बारामती में एक विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी। बृहस्पतिवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज मैदान में प्रमुख राजनेताओं और हजारों लोगों की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया था।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में