गढ़चिरौली में भारी बारिश के बीच बीमार स्वास्थ्यकर्मी को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया

गढ़चिरौली में भारी बारिश के बीच बीमार स्वास्थ्यकर्मी को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया

गढ़चिरौली में भारी बारिश के बीच बीमार स्वास्थ्यकर्मी को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया
Modified Date: August 21, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: August 21, 2025 12:12 am IST

गढ़चिरौली, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लगातार बारिश और बाढ़ से रास्ते अवरुद्ध हो जाने के बीच एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य स्थान पर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की उफनती नदी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, अरेवाड़ा गांव (भामरागढ़ तहसील) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीमा बंबोले की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। उस समय क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही थी और 100 से अधिक गांव जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग से कट गए थे।

 ⁠

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला परिषद ने पुलिस के साथ समन्वय करके पवन हंस हेलीकॉप्टर के जरिए महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों ने बताया कि बंबोले की हालत अब स्थिर है।

इस बीच, भारी बारिश के बीच लापता हुए 43 वर्षीय स्कूल प्रधानाध्यापक का शव मंगलवार को जिले के सिपनपल्ली गांव में एक नाले से बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान भामरागढ़ तहसील के जोनावाही गांव निवासी वसंत सोमा तलांडी के रूप में हुई है। वह सुदूरवर्ती पल्ले गांव में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में