पालघर में चार मंजिला इमारत के एक ओर झुकने से लोग बाहर भागे, आसपास की इमारतों को खाली कराया गया
पालघर में चार मंजिला इमारत के एक ओर झुकने से लोग बाहर भागे, आसपास की इमारतों को खाली कराया गया
पालघर, तीन सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा झुक जाने से निवासी घबराकर बाहर निकल आए, जिससे बराबर की इमारत को खाली कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नालासोपारा ईस्ट के प्रगति नगर स्थित सितारा बेकरी के पास मंगलवार शाम हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। निवासियों को फिलहाल अपनी इमारतों में प्रवेश न करने के लिए कहा गया है।
वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीएमसी) के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 20 साल पुराने ‘सबा अपार्टमेंट’ का एक हिस्सा खतरनाक रूप से झुक गया है, इसमें 16 फ्लैट हैं।
इमारत के निवासियों ने अपने फ्लैट खाली करने शुरू कर दिए और जल्दी-जल्दी अपना सामान बाहर सड़क पर रख दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफरा-तफरी का माहौल था, क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों समेत कई परिवार ज़रूरी एवं कीमती सामान लेकर भाग रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि बराबर की चार मंजिला इमारत में 16 फ्लैट हैं और इसे भी एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया है।
महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘नगर निगम के इंजीनियर’ संरचनात्मक क्षति की सीमा का आकलन करने तथा यह निर्धारित करने के लिए परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं कि यह इमारत रहने के लिए सुरक्षित है या नहीं।
उन्होंने बताया कि निवासियों को अगले आदेश तक परिसर में दोबारा प्रवेश न करने के लिए कहा गया है।
विरार में पिछले सप्ताह कथित रूप से अनधिकृत चार मंजिला इमारत ‘रमाबाई अपार्टमेंट’ का एक हिस्सा ढह जाने से बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश

Facebook



