महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग का नोटिस

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग का नोटिस

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग का नोटिस
Modified Date: July 10, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: July 10, 2025 4:37 pm IST

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है।

औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक शिरसाट, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक हैं।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मंत्री ने पुष्टि की कि उन्हें एक नोटिस मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसा नहीं है। मैं कानूनी तौर पर नोटिस का जवाब दूंगा।’’

 ⁠

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने खिलाफ किसी साजिश का संदेह है, शिरसाट ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने शिकायत की थी और आयकर विभाग ने इस पर ध्यान दिया है। हमने नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा है और अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।’’

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझसे खार खाए हुए हैं, लेकिन मैं उन्हें जवाब दूंगी… सिस्टम अपना काम कर रहा है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं किसी भी दबाव में नहीं हूं।’’

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में