इंडिगो ने बेंगलुरु से 60 उड़ानें रद्द कीं, आज 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना
इंडिगो ने बेंगलुरु से 60 उड़ानें रद्द कीं, आज 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना
मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) संकटग्रस्त इंडिगो ने बृहस्पतिवार को भी बेंगलुरु हवाई अड्डे से 60 उड़ानें रद्द कर दीं। ये उड़ान ऐसे समय में रद्द की गयी हैं जब एयरलाइन ने विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए की निगरानी में आज 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की अपनी योजना की घोषणा की है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
यह निगरानी पायलट और चालक दल के ड्यूटी समय के नए मानदंडों के कार्यान्वयन से संबंधित योजना में विफलताओं के कारण सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान के बाद की जा रही है।
सूत्र ने बताया, ‘‘इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से 32 आगमन और 28 प्रस्थान सहित 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं।’’
इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स को हाल में हुई परिचालन संबंधी बाधाओं पर आंकड़ों और नवीनतम जानकारियों सहित एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए बृहस्पतिवार को तलब किया है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसे ‘‘बृहस्पतिवार को 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की उम्मीद है।’’
एयरलाइन अपने राष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क पर शीतकालीन कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसे सरकार ने पहले ही 10 प्रतिशत तक कम कर दिया है ताकि एयरलाइन को अपने संचालन को ‘‘स्थिर’’ करने और रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या को कम करने में मदद मिल सके, जो पांच दिसंबर को 1,600 तक पहुंच गई थी।
बुधवार को इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाई अड्डों से 220 उड़ानें रद्द कर दी थीं, जिनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 137 उड़ानें रद्द हुईं।
इंडिगो के चेयरमैन विक्रम मेहता ने 10 दिनों में पहली बार बुधवार को संकट के बारे में बात की, हवाई अड्डों पर अव्यवस्था के लिए माफी मांगी और बड़े पैमाने पर व्यवधानों का कारण आंतरिक और बाहरी ‘‘अप्रत्याशित’’ घटनाओं के संयोजन को बताया।
भाषा
गोला वैभव
वैभव

Facebook



