इंडिगो ‘कम किये गये’ उड़ान कार्यक्रम के तहत 2000 से अधिक उड़ानों का परिचालन कर रही

इंडिगो 'कम किये गये' उड़ान कार्यक्रम के तहत 2000 से अधिक उड़ानों का परिचालन कर रही

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 09:59 PM IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) इंडिगो ने कहा है कि उसने संशोधन के बाद ‘कम किये गये’ उड़ान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 2,000 से अधिक उड़ानों का परिचालन कर रही है।

शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो को घरेलू मार्गों पर प्रति सप्ताह 15,014 उड़ानें, या प्रति दिन 2,144 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी। शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ जो अगले वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलेगा।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘इंडिगो की संशोधन के बाद कम किये गये अपने कार्यक्रम के अनुसार 2,000 से अधिक उड़ानें परिचालित करने की तैयारी है।’’

पहले, सूत्रों ने कहा था कि इस विमानन कंपनी ने शुक्रवार को दो प्रमुख हवाई अड्डों– दिल्ली और बेंगलुरु पर लगभग 160 उड़ानें रद्द कर दीं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा,‘‘हमने हवाई अड्डे के अपने सभी साझेदारों को सूचित कर दिया है कि वे किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति से बचने के लिए टर्मिनल स्क्रीन पर संशोधित नेटवर्क की नई उड़ान समय सारिणी प्रकाशित करें।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी नियमों का अनुपालन कर रहे हैं।’’

हालांकि, इंडिगो ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘समायोजित नेटवर्क’ सरकार द्वारा एयरलाइन के शीतकालीन कार्यक्रम में 10 प्रतिशत की कटौती के संदर्भ में है या उसका संबंध हाल में इसके परिचालन में हुई व्यापक बाधाओं के बीच किसी पूर्व समायोजन से है।

शुक्रवार को एयरलाइन ने कहा कि उसने प्रतिकूल मौसम के कारण केवल चार उड़ानों को रद्द किया तथा 1,950 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया। उसने कहा कि असुविधा से बचने के लिए सभी प्रभावित ग्राहकों को तुरंत सूचित किया गया। उसने यह भी कहा कि उसके सभी 138 परिचालन गंतव्य जुड़े हुए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार बृहस्पतिवार को छह मेट्रो हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद पर उड़ान परिचानल में इंडिगो का समय अनुपाल 84.5 प्रतिशत रहा।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश