मुंबई में नाले में गिरकर एक शिशु की मौत |

मुंबई में नाले में गिरकर एक शिशु की मौत

मुंबई में नाले में गिरकर एक शिशु की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 9:54 pm IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) महानगर के भांडूप इलाके में खुले नाले में गिरने से डेढ़ साल के एक शिशु की मौत हो गयी। एक नगर निकाय अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को शाम छह बजकर 20 मिनट पर गांवदेवी रोड पर मौर्या हॉल के पास यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ कृष्ण ओमप्रकाश गुप्ता एक छोटी सी जगह से नाले में गिर गया और उसे बाहर निकालने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाला खुला हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर निवासियों ने इसे ढक दिया है, उन लोगों में बच्चे का परिवार भी शामिल है। उन्होंने अपने घर के पास गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए नाले पर थोड़ी जगह खुली छोड़ दी थी।’’

उन्होंने बताया कि बच्चा इसी जगह नाले में गिर गया।

भांडूप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers