फिर लौट रहा मोहब्बतें का ये सितारा, चॉकलेटी लुक पर मर मिटती थीं लड़कियां

जुगल हसंराज ने फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ की शूटिंग पूरी की Jugal Hasanraj will be seen again after a long time, shooting of the film 'Shiv Shastri Balboa' completed

फिर लौट रहा मोहब्बतें का ये सितारा, चॉकलेटी लुक पर मर मिटती थीं लड़कियां
Modified Date: December 4, 2022 / 02:46 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:46 am IST

मुंबई, 25 अगस्त (भाषा) अभिनेता जुगल हंसराज ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘शिव शास्त्री बाल्बोआ’ की शूटिंग न्यू जर्सी में पूरी कर ली है। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे।

पढ़ें- इस माह की 1 तारीख से बदल जाएगी आपकी सैलरी और काम का समय? नया श्रम कानून लागू होने से होंगे कई बदलाव 

निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की इस फिल्म से जुगल करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वह आखिरी बार फिल्म ‘कहानी2: दुर्गा रानी सिंह’ में नजर आए थे।

 ⁠

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात! मिलेगा अब इस भत्ते का भी लाभ

अभिनेता (49) ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ एक वीडिया साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘ खेर साहब के साथ मेरी छठी फिल्म पूरी हो गई है।

पढ़ें- 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, उसी के 3 दोस्तों ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दिया अंजाम

यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उनमें काफी संयम है और उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। शुक्रिया सर। ’’ वहीं, अनुपम खेर ने कहा, ‘‘ छठी फिल्म में साथ काम करके अच्छा लगा। हम साथ में 60 फिल्में करेंगे।’’

 


लेखक के बारे में