वक्फ अधिनियम के कार्यान्वयन को लेकर रीजीजू ने साधा ममता पर निशाना

वक्फ अधिनियम के कार्यान्वयन को लेकर रीजीजू ने साधा ममता पर निशाना

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2025 / 03:59 PM IST
,
Published Date: April 22, 2025 3:59 pm IST

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू करने से इनकार के लिए मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि संघीय ढांचे के तहत कोई राज्य संसद से पारित कानून को लागू होने से रोक नहीं सकता।

रीजीजू ने कहा कि कुछ गुमराह मुसलमान और वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे राजनेता वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ऐसे लोगों को बेनकाब करेगी।

उन्होंने ये टिप्पणियां मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कीं।

बनर्जी ने पहले कहा था कि पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा और वह अल्पसंख्यकों तथा उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी।

बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, “हम संघीय ढांचे के तहत काम करते हैं। वह सैद्धांतिक रूप से अधिनियम का विरोध कर सकती हैं, लेकिन यह नहीं कह सकतीं कि वह संसद से पारित कानून को राज्य में लागू नहीं करेंगी।”

उन्होंने कहा, “हम जल्द ही गरीब मुसलमानों को लूटने और कानून के प्रावधानों के बारे में उन्हें गुमराह करने वालों को बेनकाब कर देंगे। ऐसे लोग और वोटबैंक की राजनीति कर रहे कुछ राजनेताओं ने यह झूठ फैलाया है कि मुसलमान अपने कब्रिस्तान और मस्जिदें खो देंगे और उनकी भूमि जब्त कर ली जाएगी। यह झूठ बोलना पाप है।”

उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के लिए भी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कई सदस्य वक्फ अधिनियम लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के वास्ते आगे आए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे कि वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए किया जाए।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)