कुंभ प्राधिकरण ने नासिक हवाई अड्डे के विस्तार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी

कुंभ प्राधिकरण ने नासिक हवाई अड्डे के विस्तार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 11:17 AM IST

नासिक, 20 नवंबर (भाषा) आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर नासिक त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला विकास प्राधिकरण ने नासिक (ओजर) हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अपनी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने निर्देश दिया है कि हवाई अड्डे के विस्तार का काम मार्च 2027 से पहले पूरा कर लिया जाए।

यह हवाई अड्डा नासिक से लगभग 20 किलोमीटर दूर ओजर क्षेत्र में स्थित है। इसका रखरखाव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया जाता है।

कुंभ प्राधिकरण की बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें 556 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सहायक कार्यों के साथ एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई।

सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 से 24 जुलाई 2028 के बीच आयोजित किया जाएगा।

भाषा गोला वैभव

वैभव