नासिक महानगर पालिका ने साधुग्राम के निर्माण के लिए पुराने पेड़ों को नहीं काटने का आश्वासन दिया

नासिक महानगर पालिका ने साधुग्राम के निर्माण के लिए पुराने पेड़ों को नहीं काटने का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 07:02 PM IST

नासिक, 19 नवंबर (भाषा) नासिक महानगर पालिका (एनएमसी) ने कुंभ मेला 2026-27 के लिए साधुग्राम विकसित करने को लेकर पेड़ों की कटाई के प्रस्ताव पर स्थानीय नागरिकों से 200 से अधिक आपत्तियां प्राप्त होने के बाद आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर केवल उन्हीं पेड़ों को काटा जाएगा जो 10 वर्ष से अधिक पुराने नहीं हैं।

कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले साधु-संतों के लिए साधुग्राम विकसित करने का प्रस्ताव है।

महानगर पालिका ने इससे पहले पंचवटी के तपोवन क्षेत्र में पेड़ों का सर्वेक्षण किया था और 1,825 पेड़ों को चिह्नित किया था।

महानगर पालिका ने 11 नवंबर को एक नोटिस प्रकाशित किया था और आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान साधुग्राम विकसित करने के लिए पेड़ों को काटे जाने की घोषणा की थी।

पालिका को हालांकि पिछले आठ दिनों में इस संबंध में 200 से ज्यादा आपत्तियां प्राप्त हुईं।

नासिक महानगर पालिका ने पेड़ों की कटाई के बढ़ते विरोध के मद्देनजर इस उद्देश्य के लिए पुराने पेड़ों की कटाई नहीं करने की घोषणा की।

पालिका ने आपत्ति मिलने के बाद कहा कि शुरुआत में केवल पेड़ों का सर्वेक्षण किया जाएगा और बाद में केवल उन्हीं पेड़ों को झाड़ियों सहित काटा जाएगा, जिनकी उम्र 10 साल से कम है जबकि पुराने पेड़ों को संरक्षित रखा जाएगा।

महानगर पालिका प्रशासन ने बताया कि अगर 10 साल से कम अवधि का कोई पेड़ काटा जाता है, तो उद्यान विभाग उसकी उम्र के अनुसार पेड़ लगाएगा।

महानगर पालिका की अतिरिक्त आयुक्त करिश्मा नायर ने बताया, “नासिक महानगर पालिका तपोवन क्षेत्र में पेड़ों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंहस्थ कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए पालिका ने कई विकास कार्य किए हैं, लेकिन पुराने पेड़ों को संरक्षित करना उसकी पहली जिम्मेदारी है।”

उन्होंने बताया, “मैं नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करती हूं। पेड़ों को बचाना और उनका संरक्षण करना नासिक महानगर पालिका की जिम्मेदारी है।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश