Lalbaugcha Raja Visarjan Live: मुंबई के ‘लालबाग़ के राजा का विसर्जन’ की विसर्जन यात्रा शुरू.. सड़कों पर उतरे हजारों गणपति भक्त, देखें Live

गणेश चतुर्थी के विसर्जन के साथ ही आज देशभर में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 01:24 PM IST

Lalbaugcha Raja Visarjan Live || Image- PTI News file

HIGHLIGHTS
  • लालबागचा राजा का विसर्जन जुलूस मुंबई में शुरू
  • ढोल-नगाड़ों के साथ भक्तों की भारी भीड़
  • आज देशभर में मनाई जा रही अनंत चतुर्दशी

Lalbaugcha Raja Visarjan Live: मुंबई: महाराष्ट्र के मशहूर लालबागचा राजा पंडाल की भगवान गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए ‘विसर्जन जुलूस ‘ जल्द ही मुंबई में शुरू होने जा रही है। इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के लिए लालबागचा राजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ढोल और नगाड़ों की आवाज से पूरा माहौल गूंज रहा है और भक्त खुशी से जुलूस में शामिल हो रहे हैं। देखें लाइव वीडियो..

READ MORE: Shivraj Singh Chouhan Press Conference Today: ‘ट्रैक्टर में सीधे 65000…स्क्वायर बेलर में 94000 तक की मिलेगी छूट’ ताबड़तोड़ सस्ते हो जाएंगे कृषि उपकरण, खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज ने गिनाए GST में बदलाव के फायदे

आज अनंत चतुर्दशी

Lalbaugcha Raja Visarjan Live: बता दें कि, गणेश चतुर्थी के विसर्जन के साथ ही आज देशभर में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी हिंदू धर्म का एक अत्यंत पावन और शुभ पर्व है, जिसे भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की आराधना के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला अनंत चतुर्दशी एक ऐसा ही पावन दिन है। इसे भगवान विष्णु की अनंत स्वरूप की उपासना से जोड़ा जाता है। महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तर भारत में इस दिन गणेश विसर्जन भी बड़ी धूमधाम से किया जाता है।

प्र1: लालबागचा राजा का विसर्जन कब हो रहा है?

लालबागचा राजा का भव्य विसर्जन 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी पर हो रहा है।

प्र2: विसर्जन जुलूस कहाँ से शुरू हुआ है?

विसर्जन जुलूस मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग इलाके से भारी भक्तों की भीड़ के साथ शुरू हुआ।

प्र3: अनंत चतुर्दशी का क्या महत्व है?

अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु की उपासना और गणेश विसर्जन के लिए अत्यंत शुभ तिथि मानी जाती है।