Shivraj Singh Chouhan Press Conference Today: ‘ट्रैक्टर में सीधे 65000…स्क्वायर बेलर में 94000 तक की मिलेगी छूट’ ताबड़तोड़ सस्ते हो जाएंगे कृषि उपकरण, खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज ने गिनाए GST में बदलाव के फायदे

Shivraj Singh Chouhan Press Conference Today: 'ट्रैक्टर में सीधे 65000...स्क्वायर बेलर में 94000 तक की मिलेगी छूट' ताबड़तोड़ सस्ते हो जाएंगे कृषि उपकरण, खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज ने गिनाए GST में बदलाव के फायदे

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 01:12 PM IST
HIGHLIGHTS

भोपाल: Shivraj Singh Chouhan Press Conference Today मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जीएसटी दरों में बदलाव कर महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार के फैसले के बाद अब देशभर में 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू कर दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद ऑटोमोबाइल, टेलिकॉम सहित अन्य कई क्षेत्रों त्योहारी सीजन में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। सरकार के इस फैसले का फायदा देश के अन्नदाताओं को भी मिलेगा। कृषि उपकरणों में जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। पांच प्रतिशत जीएसटी किए जाने के बाद किसानों को कितना फायदा होगा इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

Read More: EPFO 3.0 launch date : जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म जिससे ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

Shivraj Singh Chouhan Press Conference Today दरअसल भोपाल प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के एतिहासिक फैसलों के फायदे के बारे में जानकारी दी। सीएम शिवराज ने कहा कि कृषि उपकरणों में जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत की गई है जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी। किसान अगर ट्रैक्टर खरीदेगा तो 65 हजार रुपए तक की बचत होगी।

हम इंट्रीगेटेड फार्मिंग की कोशिश कर रहे है। जीएसटी घटने से दुग्ध उत्पादन में बड़ी संख्या में काम कर रहे महिलाओं के ग्रुप और लखपति दीदी को बड़ी ताकत मिलेगी। दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा दूध, घी मक्खन पर भी जीएसटी घटाया गया है। डेयरी क्षेत्र आगे बढ़ेगा तो कहीं न कहीं किसान ही लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लैंड होल्फिंग कम है, इसलिए किसान महंगे उपकरण नहीं खरीद सकता। जीएसटी घटने से छोटे उपकरण खरीद सकेगा।

Read More: Jabalpur News: शासकीय एल्गिन हॉस्पिटल में जन्मा सबसे वज़नी बच्चा, हेल्थ देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, माता-पिता ने कहा- गणेश जी का आर्शीवाद 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मछली उत्पादक किसान को भी इससे लाभ होगा। समुद्र ही नहीं अब तो खेतों में तालाब बनाकर मछली पालन हो रहा है, उन्हें भी लाभ होगा। ऊर्जा आधारित उपकरणों पर 12 से घटाकर 5% जीएसटी से भी बड़ा लाभ होगा। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा। सीमेंट लोहे पर जीएसटी कम होने से पीएम आवास बनाना आसान होगा। देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है हमे अपनी अर्थ व्यवस्था को मजबूत करना है। दाम घटेंगे तो उत्पादन बढ़ेगा, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। कई टैक्टर कंपनियों ने अभी से रेट कम कर दिए हैं।

किन उपकरणों में कितना बचेगा किसानों को

क्रमांक कृषि उपकरण पहले की कीमत (रु.) अब की कीमत (रु.) बचत (रु.)
1 35 एचपी ट्रैक्टर 6,50,000 6,09,000 41,000
2 पावर टिलर 13 एचपी 20,357 8,482 11,875
3 धान रोपण यंत्र (4 पंक्ति – वॉक बिहाइंड) 26,400 11,000 15,400
4 बहुफसली थ्रेशर – 4 टन 24,000 10,000 14,000
5 पावर वीडर – 7.5 एचपी 9,420 3,925 5,495
6 सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल – 11 टाइन 18,000 7,500 10,500
7 सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल – 13 टाइन 5,520 2,300 3,220
8 हार्वेस्टर कंबाइन 7,500 3,125 4,375
9 14 फीट कटर बार 3,21,428 1,33,928 1,87,500
10 स्ट्रॉ रीपर – 5 फीट 37,500 15,625 21,875
11 सुपर सीडर – 8 फीट 28,928 12,053 16,875
12 हैप्पी सीडर – 10 टाइन 18,214 7,589 10,625
13 रोटावेटर – 6 फीट 13,392 5,580 7,812
14 स्क्वायर बेलर – 6 फीट 1,60,714 66,964 93,750
15 मल्चर – 8 फीट 19,821 8,258 11,562
16 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर – 400 लीटर 16,071 6,696 9,375

नई जीएसटी दरें कब से लागू होंगी?

नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।

कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर कितनी कम की गई है?

कृषि उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दी गई है।

जीएसटी दर कम होने से एक ट्रैक्टर खरीदने पर किसान को कितने रुपए का फायदा होगा?

जीएसटी दर कम होने से किसान को एक ट्रैक्टर खरीदने पर ₹65,000 तक की बचत होगी।

किन-किन चीजों पर जीएसटी कम किया गया है?

कृषि उपकरणों, दुग्ध उत्पादों (दूध, घी, मक्खन), सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों, और सीमेंट-लोहे पर जीएसटी कम किया गया है।

सरकार ने जीएसटी में बदलाव क्यों किए?

सरकार ने महंगाई कम करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों तथा अन्य क्षेत्रों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जीएसटी में ये बदलाव किए हैं।