लता मंगेशकर को लेकर बुरी खबर ! नाजुक हालत में दोहरे वेंटिलेटर पर पहुंची फेमस गायिका

महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

lata mangeshker

lata mangeshkar health update

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

read more: Astrology: इन 4 नाम वाले लोगों की शादी करते ही खुल जाती है किस्मत, लग जाती है लॉटरी

समदानी ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘लता मंगेशकर दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में हैं । डॉक्टरों की लगातार निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और वह सामान्य रूप से कठिन प्रक्रियाओं से गुजर रही हैं।’’

समदानी ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में निगरानी में रखा गया है ।

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में सांस लेने में कठिनाई के चलते लता मंगेशकर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उस दौरान उनमें न्यूमोनिया का पता चला था । 28 दिन के उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी ।

read more: शख्स के अंदरुनी अंग में होने लगी अजब सी हलचल.. हाल ही में कोरोना को दी थी मात

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाये हैं ।

सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं। इनमें ‘‘अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है।

लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा लता को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।