वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना के लिए बढ़-चढकर प्रयास किया, बेहतर प्रस्ताव दिया: फडणवीस |

वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना के लिए बढ़-चढकर प्रयास किया, बेहतर प्रस्ताव दिया: फडणवीस

वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना के लिए बढ़-चढकर प्रयास किया, बेहतर प्रस्ताव दिया: फडणवीस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 26, 2022/8:20 pm IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना को राज्य में लाने के लिए बढ़-चढकर कोशिशें कीं और पड़ोसी राज्य गुजरात से बेहतर प्रस्ताव दिया था।

फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) झूठ फैला रहा है कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार ने परियोजना को महाराष्ट्र में कायम रखने के लिए प्रयास नहीं किया।

महाराष्ट्र में वेदांता-फॉक्सकॉन द्वारा इस महीने की शुरुआत में 1.54 लाख करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। फडणवीस ने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती एमवीए सरकार के घटक झूठ फैला रहे हैं। जब मुझे परियोजना के गुजरात स्थानांतरित होने का पता चला तो मैंने बढ़ चढ़कर कोशिश की और कंपनियों से संपर्क किया।’’

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के एक पत्र को सार्वजनिक किया गया जिसमें कहा गया था कि वेदांता-फॉक्सकॉन और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किया गया था। पत्र में यह भी कहा गया है कि अरबों डॉलर के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए निर्धारित भूमि को लेकर बुनियादी सर्वेक्षण कभी नहीं किया गया था।

पत्र के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘पत्र पिछली सरकार की निष्क्रियता के बारे में सच्चाई बयां करता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया। हम जल्द ही उन्हें करारा जवाब देंगे।’’

फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं वेदांता-फॉक्सकॉन के अधिकारियों से दो बार मिला, जब मुझे गुजरात में संयंत्र स्थापित करने की उनकी योजना के बारे में पता चला। हमने कंपनी को यहां बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए।’’

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)