महाराष्ट्र : ठाणे में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में रेस्तरां मालिक समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र : ठाणे में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में रेस्तरां मालिक समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र : ठाणे में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में रेस्तरां मालिक समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Modified Date: January 7, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: January 7, 2025 9:37 pm IST

ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस की एक टीम पर हमला करने और दंगा करने के आरोप में रेस्तरां के मालिक और कर्मचारियों समेत 20 लोगों के खिलाफ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पांच जनवरी की मध्य रात्रि के कुछ समय बाद घटित हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर निरीक्षण के लिए शहर के उपवन इलाके में स्थित स्काईलाइन रेस्तरां पहुंची थी। हालांकि, रेस्तरां के मालिक और कर्मचारियों ने उन्हें परिसर में घुसने से रोक दिया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी पर माइक्रोफोन रॉड से हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी की छाती पर चोटें आईं। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया और उन्हें थप्पड़ व घूंसे मारे। एक पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से कुछ की पहचान रेस्तरां मालिक हर्ष भानुशाली (27) और स्टाफ सदस्य गोपाल मुलानी (31), कृष्णा गुटा (20) और दीपक माइट (22) के रूप में हुई है।

इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत वर्तक नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में