महाराष्ट्र: आवासीय इमारत का स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी |

महाराष्ट्र: आवासीय इमारत का स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र: आवासीय इमारत का स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 06:07 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 6:07 pm IST

ठाणे, 20 मई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के निकट कल्याण शहर में मंगलवार दोपहर एक आवासीय इमारत की चार मंजिलों में से एक मंजिल का स्लैब गिरने से एक बच्चे समेत कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम के एक अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है जिसमें अग्निशामक दल और आपदा मोचन बल के दल शामिल हैं। ’’

कल्याण तहसीलदार सचिन शेजल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मलबे में अब भी एक व्यक्ति फंसा हुआ हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना कल्याण पूर्वी के मंगल राघो नगर इलाके में दोपहर के समय तब हुई जब सप्तश्रृंगी इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब गिर गया।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)